home page

सिरसा में ड्रग कंट्रोल विभाग की 7 टीमों ने 26 मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, इन गांवों में हुई जांच

 | 
  सिरसा में ड्रग कंट्रोल विभाग की 7 टीमों ने 26 मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, इन गांवों में हुई जांच 
 mahendra india new delhi

नशा मुक्त भारत एवं ड्रग डी-एडिक्शन अभियान के अंतर्गत ड्रग कंट्रोल विभाग द्वारा ज़िले के विभिन्न गांवों में अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए 26 मेडिकल स्टोर की जांच की। यह कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा के आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर की गई।

जांच में किसी प्रकार की नशीली दवाओं की बरामदगी नहीं हुई। हालांकि, 17 मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयों से जुड़े अन्य उल्लंघन पाए गए हैं। इन मामलों में संबंधित ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर्स की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी-कम-लाइसेंसिंग अथॉरिटी, सिरसा ज़ोन द्वारा दवा नियमों के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी।


वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी, सिरसा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एसडीसी हरियाणा ललित गोयल ने एफडीए हरियाणा के 07 ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर्स की टीम को इस अभियान के लिए तैनात किया गया था। अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। गुप्त सूचना के बाद बडागुढ़ा, बप्प, नीमला, मसीतां, गोरीवाला, धोलपलिया, कासी का बास, देसूजोधा, मोरीवाला और डिंग सहित कई गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 26 दुकानों की जांच की गई। गौरतलब है कि अभियान के तहत विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, गत दिनों भी कार्रवाई की गई थी तथा भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now