home page

सिंगीकाट मोहल्ले में सेवा भारती SIRSA एवं राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा ने शुरू किया सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र

 | 
Sewing and training centre started by Seva Bharti Sirsa and National Organisation Environment Prerna in Singikat locality

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। सेवा भारती सिरसा एवं राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा के संयुक्त तत्वावधान में कमला गोयल सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सिंगी काट मोहल्ला, नजदीक गौशाला रोड पर जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट के सौजन्य से भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण करके प्रारम्भ किया गया। सर्वप्रथम धर्मपाल सोमानी कोषाध्यक्ष सेवा भारती सिरसा ने उपस्थित मेहमानों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया। तत्पश्चात अविनाश सचदेवा प्रान्त उपाध्यक्ष सेवा भारती ने प्रान्त में चल रहे सेवा कार्य और सेवा भारती के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी।

जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट ने सिलाई प्रशिक्षण ले रही महिलाओं और बच्चियों को सिलाई सीख कर परिवार की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया तथा जल संरक्षण एवं पर्यावरण प्रेरणा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों चीजें हमारे जीवन में कितनी महत्व रखती हैं। प्रमुख समाज सेवी डा. सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सेवा का कोई स्वरूप नहीं होता बस सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। सेवा करने वाला कोई बड़ा होना जरूरी नहीं होता, उदाहरण सहित बताया।

C B कौशिक जिला अध्यक्ष सेवा भारती सिरसा ने जिले में चल रहे सेवा कार्य के बारे चर्चा करते हुए बताया कि सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य जरूरतमन्द को स्वावलंबन बनाना, शिक्षित करना और समाज द्वारा उपेक्षित वर्ग को मुख्यधारा से जोडऩा सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि रमेश गोयल के सहयोग से पहले भी ऐसे कई केंद्र विभिन्न बस्तियों में चलते रहे हैं। कॉलोनी प्रधान डोरी लाल ने सेवा भारती सिरसा द्वारा प्रारम्भ किये गए सिलाई केन्द्र पर खुशी जताते हुए आश्वस्त किया कि वह भी केंद्र चलाने में यथा सम्भव मदद करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

समाज सेवी बिमला सिंवर ने भी आश्वासन दिया कि शिक्षा और सिलाई प्रशिक्षण संबंधित स्टेशनरी पुस्तक और अन्य जरूरत अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगी। केंद्र पर प्रशिक्षण बाला जांगड़ा अध्यापिका द्वारा दिया जायेगा। मोहित मोंगा प्रकल्प पालक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित मेहमानों, कार्यकर्ताओं, कॉलोनी वासियों एवं कॉलोनी के प्रधान डोरी लाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।