श्री बालाजी पैदल यात्रा परिवार संघ ने साहिबजादे शहीदी दिवस पर लगाया भंडारा
mahendra india news, new delhi
श्री बालाजी पैदल यात्रा परिवार संघ की ओर से साहिबजादे शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सालासर धाम मंदिर के निकट लंगर व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय अरोड़ा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाकर विधि-विधान से पूजा पाठ कर भंडारे का शुभारंभ किया। संघ पदाधिकारी सतीश अरोड़ा ने संघ की ओर से उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सतीश अरोड़ा ने कहा कि सिख इतिहास के अनुसार सन 1705 ई में सरहिंद के नवाब वजीर खान के आदेश पर साहिबजादों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया, परंतु उन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान स्वीकार किया। इस अटूट आस्था और साहस के कारण उन्हें दीवार में जीवित चिनवा दिया गया।
उनका यह अद्वितीय बलिदान मानवता, धर्म और सत्य के प्रति अडिग संकल्प का प्रतीक है। उन्हीं वीर बाल शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को श्वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर मोनू वधवा, राजेश मित्त्तल, दीपक नागपाल, रवि फुटेला, पपू रांझा, बल्लू, विजय मेहता, जोगिंद्र मोंगा, मुकेश, राजेंद्र, दीपक खुराना, यश मेहता, राकेश बंसल, मंगत मेहता, सुभाष अरोड़ा सहित संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
