home page

राजेंद्रा इंस्टिट्यूट में हुआ श्री सुखमनी साहिब का पाठ, पूरे वातावरण में शांति, आध्यात्मिकता की सुनाई दी गूंज

 | 
Shri Sukhmani Sahib was recited at Rajendra Institute, echoes of peace and spirituality were heard in the entire atmosphere

mahendra india news, new delhi
सिरसा राजेंद्रा इंस्टिट्यूट में श्री सुखमनी साहिब का पाठ बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। गुरुवाणी के मधुर कीर्तन से संस्थान का समूचा वातावरण श्रद्धा और आध्यात्मिक भाव से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थे द्वारा सुंदर शब्द-कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

Shri Sukhmani Sahib was recited at Rajendra Institute, echoes of peace and spirituality were heard in the entire atmosphere

पाठ की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिसके पश्चात संस्थान परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर गुरुवाणी का लाभ प्राप्त किया। पाठ का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ में आध्यात्मिकता, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा। पाठ के दौरान सभी ने गुरु के चरणों में नमन करते हुए समाज, देश और संस्थान की प्रगति एवं सभी के सुख समृद्धि की कामना की।

Shri Sukhmani Sahib was recited at Rajendra Institute, echoes of peace and spirituality were heard in the entire atmosphere

पाठ के समापन पर लंगर भंडारा भी करवाया गया, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एन.के. गुप्ता, सचिव पुलकित गुप्ता, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संजीव कालरा, काउंसलर एकता कालरा, नर्सिंग प्राचार्या कुलविंदर कौर, डॉ. राम, कुलवंत सिंह, परवरिश कंबोज, धीरज कंबोज सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 

WhatsApp Group Join Now