home page

सिरसा ऑटो मार्केट के विकास को लगेंगे पंख, बनेगी सीसी सड़क, करोड़ो रुपए की राशि से होगा विकास

 | 
Sirsa Auto Market will get wings for development, CC road will be constructed, development will take place with an amount of crores of rupees

Mahendra india news, new delhi
सिरसा की ऑटो मार्केट के विकास को पंख लगने वाले हैं। इसके तहत ऑटो मार्केट से अतिक्रमण हटाया जाएगा तो वहीं सरकारी भूमि भी कब्जा मुक्त होगी। इतना ही नहीं करीब 25 करोड़ रुपए से ऑटो मार्केट की सड़कों का विकास भी होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा की ऑटो मार्केट से संबंधित विकास कार्यों और अतिक्रमण इत्यादि के मुद्दे पर चर्चा की थी।

सिरसा के लंबित विकास कार्यों के साथ साथ ऑटो मार्केट को लेकर हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस दौरान ऑटो मार्केट के दो सर्विस स्टेशन, एक पेट्रोल पंप एवं 210 दुकानों की नीलामी, जर्जर सड़कों और मूलभूत सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री में इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।


गोबिंद कांडा ने बताया कि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने सदैव ऑटो मार्केट के चौतरफा विकास को लेकर समर्पित कार्य किया है। पूर्व  मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से ऑटो व्यवसायियों की एक टेबल पर वार्ता हो या फिर ऑटो मार्केट की कानूनी अड़चनों को दूर करने जैसे कार्य।

WhatsApp Group Join Now

पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने ठोस कदम उठाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जनहित से जुड़े मुद्दों को न केवल ध्यानपूर्वक सुनते हैं बल्कि संजीदगी से समुचित कार्रवाई भी करवाते हैं। गोबिंद कांडा का कहना है कि ऑटो मार्केट  में खाली पड़े प्लॉटों और सार्वजनिक खाली जगहों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की समस्या को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया।  

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने ऑटो मार्केट में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य को प्राथमिकता से करवाने का आश्वासन दिया। नगर परिषद के माध्यम से होने वाले इस विकास कार्य से सड़कों की हालत सुधरेगी, जलभराव और धूल की समस्या से राहत मिलेगी तथा व्यापारियों और आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।