home page

हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरसा ने फरीदाबाद को 22 रन से हराकर विजेता बनी

 | 
Sirsa became the winner by defeating Faridabad by 22 runs in Haryana Under-19 Cricket Competition
mahendra india news, new delhi

सिरसा की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विजय हासिल की है। प्रतियोतिा के फाइनल में सिरसा का मुकाबला फरीदाबाद से हुआ जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिरसा की टीम ने फरीदाबाद को पटकनी देते हुए उन्हें 22 रन से हराकर अंडर-19 की हरियाणा विजेता टीम बनी।


ए क्रिकेट कोच जसकरण सिंह ने बताया कि हरियाणा की 22 जिलों की टीमों को 4 जॉन में विभाजित कर चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली ( रोहतक ), ऋषिकुल स्टेडियम (सोनीपत), राणा ब्रदर क्रिकेट अकैडमी (करनाल) , जे आर इंस्टिट्यूट क्रिकेट टेक्नोलॉजी (पंचकूला),  विजय यादव क्रिकेट अकैडमी (फरीदाबाद) व क्रिकेट स्टेडियम (गुरुग्राम) में मैच करवाए गए थे। 


सिरसा की टीम ने अपने जॉन की रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, एच सी ए  अंडर-19 व  चरखी दादरी की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोच जसकरण ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में सिरसा का मुकाबला पानीपत से हुआ जिसमें टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पानीपत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला पंचकूला से हुआ उनको भी 8 विकेट से हराकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। 


 सिसोदिया ने कहा कि कोच जसकरण के विजई टिप्स व टीम की कड़ी मेहनत से ही आज यह मुकाम हासिल हो पाया है जिससे कि क्रिकेट खेल जगत में सिरसा का नाम पूरे हरियाणा में रोशन हुआ हुआ है।