home page

सिरसा CDLU ने जारी किया मर्सी चांस का नोटिफिकेशन

 | 
सिरसा CDLU ने जारी किया मर्सी चांस का नोटिफिकेशन

सिरसा: चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक शैलेंद्र हुड्डा को मांग पत्र सौंपा गया था, जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों को (मर्सी चांस) दे दिया है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस संंबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रधान अजय चौधरी व इंचार्ज सैंडी कंबोज ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका संगठन समय-समय पर विद्यार्थियों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष उठाता रहा है और अधिकतर समस्याओं का समाधान भी करवाया है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मर्सी चांस देने संबंधी समस्या पर संगठन ने त्वरित प्रभाव से संज्ञान लिया और परीक्षा नियंत्रक को मां पत्र सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। परीक्षा नियंत्रक ने भी विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए मर्सी चांस का नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया।

WhatsApp Group Join Now

फोटो: नोटिफिकेशन पत्र