home page

SIRSA डीटीपी ने कंगनपुर रेलवे फाटक के समीप अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

 | 
Sirsa DTO demolished illegal construction near Kanganpur railway gate

Mahendra india news, new delhi
SIRSA जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा गांव खैरपुर के राजस्व क्षेत्र में, कंगनपुर रेलवे फाटक के पास हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिला नगर योजनाकार ने कर्मवीर झाझडिय़ा बताया कि कार्यवाही के दौरान करीब डेढ एकड़ क्षेत्रफल में अवैध निर्माण ढहाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


उन्होंने बताया कि जिला में अवैध कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण/कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। नागरिक अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ भी कर सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now