home page

SIRSA विधायक गोकुल सेतिया व डीजीएम ने किया नैशनल इंश्योरेंस कंपनी के नए भवन का शुभारंभ

 
SIRSA MLA Gokul Setia and DGM inaugurated the new building of National Insurance Company
 | 
 SIRSA MLA Gokul Setia and DGM inaugurated the new building of National Insurance Company

mahendra india news, new delhi
 सिरसा विधायक गोकुल सेतिया व उप महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ (डीजीएम) केजी शर्मा ने शुक्रवार को नैशनल इंश्योरेंस कंपनी के आर्य समाज रोड पर नए भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम नए भवन प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर ने बुक्के देकर दोनों मुख्यातिथियों का स्वागत किया। विधायक गोकुल सेतिया ने कंपनी द्वारा ग्राहकों को सामान्य बीमा क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के लिए सराहना की। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी अवश्य करवाएं। इस मौके पर डीजीएम केजी शर्मा ने कहा कि 1906 में शुरू हुई नैशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सामान्य बीमा क्षेत्र में 118 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुकी है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किसी भी संस्थान के लिए इतना लंबा सफर करना आसान नहीं होता। काफी कठिनाइयां भी आई, लेकिन कंपनी कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से सभी कठिनाइयों को दरकिनार करते हुए कंपनी को देशभर में सामान्य बीमा क्षेत्र में सिरमौर बनाया। कंपनी ने 20204-25 में 16 हजार करोड़ रुपए का व्यवसाय किया, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2025-26 में 17 से 17.50 हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे पूरा भी किया जाएगा।

मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर ने बताया कि कंपनी द्वारा दो नई योजनाएं शुरू की गई थी, जिसमें राज राजेश्वरी बीमा योजना व नैशनल टीचर पॉलिसी शुरू की थी, जिसमें सिरसा ने चंडीगढ़ रीजन में सबसे अधिक पॉलिसी कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को कंपनी द्वारा पूर्व में भी बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है और भविष्य में और भी बेहतरीन सेवाएं दी जाएंगी। रोहतक सीजेडीएम राजेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत व ग्राहकों के भरोसे के चलते कंपनी लगातार तरक्की कर रही है।

WhatsApp Group Join Now

2019 में जब वे डबवाली ब्रांच में आए थे तो सिरसा ब्रांच में आने का मौका मिला। सिरसा ब्रांच में ग्राहकों की भीड़ देखकर उन्हें बड़ा अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के विश्वास से कंपनी भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य व्यवसायिक प्रबंधक वीके गुंबर ने दोनों मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक कंबोज, सतीश रहेजा, रेणु बेडवाल, ज्योति कटारिया, अजय डूडी, कुलदीप महन, सोहनलाल, श्रीनिवास, रक्षित शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन व कर्मचारी उपस्थित थे।