home page

SIRSA नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग की टीमें 24 घंटे शहर से जल निकासी में जुटी - अतिरिक्त पंप सेट पूरी क्षमता से कर रहे हैं जल निकासी

 | 
SIRSA Municipal Council and Public Health Department teams are engaged in draining out water from the city 24 hours a day - Additional pump sets are draining out water at full capacity

Mahendra india news, new delhi
नगर परिषद और जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीमें शहर में लगातार बारिश के चलस्या से निपटने के लिए 24 घंटे काम में जुटी हुई हैं। शहर में पानी निकासी सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारी दिन-रात पंप सेट और अन्य उपकरणों की मदद से मोर्चा संभाले हुए हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता शहर में कहीं भी जलभराव न होने देना है। इस उद्देश्य से अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट की व्यवस्था करने और प्रत्येक मशीन को बरसात के दौरान लगातार चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल के साथ तेजी से कार्य कर रहे हैं।


एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पंप सेट या मोटर को खराब हालत में न छोड़ा जाए। सभी उपकरणों की समय-समय पर जांच अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि मशीनें पूरी क्षमता के साथ सुचारू रूप से कार्य करती रहें।