SIRSA नौहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में नववर्ष शरद ऋतु उत्सव, होगी भजनामृत वर्षा
Mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के नौहरिया बाजार में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में 1 जनवरी को नववर्ष शरद ऋतु उत्सव के अवसर पर श्री श्याम भजनामृत वर्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में श्याम लाडली वैष्णवी जनवेजा (सूरतगढ़) श्री श्याम बाबा का मधुर भजनों के माध्यम से गुणगान करेगी।
मंदिर परिसर को उत्सव के अवसर पर भव्य रूप से सजाया जाएगा, वहीं नववर्ष के उपलक्ष्य में बाबा श्याम का कोलकाता के पुष्पों से भव्य अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। मन्दिर संरक्षक श्रीमती तारा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में यह भजनामृत वर्षा रात्रि 8.15 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 12 बजकर तक चलेगी तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण होगा।
उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर पर बब्बू गिरधर म्यूजिक ग्रुप सिरसा द्वारा संगीत संचालन किया जाएगा व नववर्ष के पावन अवसर पर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचकर श्री श्याम बाबा के समक्ष शीश नवाएंगे और नववर्ष की मंगल कामनाएं करेंगे।
