home page

सिरसा के नाथूसरी चौपटा के पास गर्ल कॉलेज बस और टेम्पो की भीषण टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत

 चोपटा के पास गर्ल कॉलेज जमाल की बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, टैंपो सवार एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर, बस में सवार छात्राएं सुरक्षित
 | 
 सिरसा के नाथूसरी चौपटा के पास गर्ल कॉलेज बस और टेम्पो की भीषण टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत 

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले के गाँव नाथुसरी चोपटा के पास चोपटा भट्टू रोड पर जमाल गर्ल कॉलेज की छात्राओं  की बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।

गनीमत यह रही की बस में सवार छात्राओं को कोई नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर नाथुसरी चोपटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी देते हुए घटनास्थल के पास खेतों में काम कर लोगों ने बताया कि कि नाथूसरी चोपटा से करीब 1 किलोमीटर दूर भट्टू रोड पर  महिला महाविद्यालय जमाल की छात्राओं की बस और थ्री व्हीलर टेंपो से जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्ती की टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए । दोनों घायलों को नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया वहां पर एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल सुभाष पुत्र गोपाल निवासी सिरसा को सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।

कुरड़ाराम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल कॉलेज की बस में चोपटा क्षेत्र के माखोसरानी, नहराना, शक्कर मंदोरी और शाहपुरिया गांवों की करीब 15 छात्राएं सवार थी छुट्टी होने के बाद इन छात्राओं को उनके घर छोड़ने के लिए कॉलेज की बस जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।
 

WhatsApp Group Join Now