सिरसा पुलिस ने लाखों रुपए की हेरोइन व 34 हजार रुपए की राशि बरामद कर, 5 युवकों को दबोचा
HARYANA सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई जारी है,सिरसा में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है,जिसके काफी सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि सिरसा में नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर पांव नही पसारने नही दिए जाएंगे ।
इसी कड़ी के तहत जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से पांच युवकों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की 50 ग्राम 143 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया की नारकोटिक्स सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान बरनाला रोड़ स्थित शक्ति नगर क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया ।
उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा पुत्र लखबीर सिंह निवासी शक्ति नगर सिरसा को काबू कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । वहीं एक अन्य घटना में थाना शहर सिरसा की सब्जी मंडी पुलिस चौकी ने गश्त के दौरान टी प्वाइंट सीएमके कॉलेज सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी ।
इस दौरान सीएमके कॉलेज की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर आरोपी पुष्कन उर्फ बाबू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सुभाष बस्ती सिरसा को गिरफ्तार कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्बा से 15 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । जबकि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान हनुमानगढ़ रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी ।
इस दौरान जब संकट मोचन मंदिर ऐलनाबाद की नजदीक पंहची तो सामने से कार सवार युवक आता दिखाई दिया । उक्त कार सवार युवक ने सामने पुलिस की गाडी को देखकर अचानक कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया तो कार अचानक बंद हो गई । पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर भागने का कारण पूछा तो उक्त युवक कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया ।
पुलिस पार्टी ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ विराट पुत्र जोरावर सिंह निवासी गांव चौटाला के कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड से 8 ग्राम 94 मिलीग्राम हेरोइन व 34 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई । वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बस स्टैंड ऐलनाबाद क्षेत्र से स्कूटी सवार आरोपी जगदीश चंद्र उर्फ जोनी पुत्र कस्तूरी लाल निवासी वार्ड़ नंबर 14 ऐलनाबाद को गिरफ्तार कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
वहीं जिला की एबीवीटी स्टाफ की एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव रोड़ी से आरोपी रेशम सिहं उर्फ रेशी पुत्र जगराज सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 19 रोड़ी को नजदीक वाटर वर्कस रोड़ी से काबू कर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम 16 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की असली जगह जेल में है,इसलिए निसंकोच होकर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।
