ज्वैलर्स की आड़ में मेडिकल नशा बेचने वाले पर सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 लाख रुपए की नशीली गोलियों व कैप्सूल का जखीरा बरामद
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत सिरसा पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है,वहीं मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी पूर्ण रुप से शिकंजा कस दिया है,जिसके काफी सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है ।
SIRSA SP दीपक सहारन ने बताया कि बीती रात्रि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस व ड्रग्स कंट्रोलर विभाग की संयुक्त टीमों ने गांव नागोकी में ज्वैलर्स का काम करने वाले मोहन लाल पुत्र मुलख राज निवासी गांव नागोकी के घर पर दबिश देकर करीब 10 लाख रुपए की 44,360 नशीली गोलियां व कैप्सूल का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता हासिस की है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान बड़ागुढा थाना क्षेत्र के गांव नागोकी में मौजूद थी ।
इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव में मोहन लाल पुत्र मुलख राज ज्वैलर्स की दुकान करता है,और दुकान की आड़ में नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करता है । उक्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने ड्रग्स कंट्रोलर विभाग के अधिकारी से संपर्क कर गांव नागोकी में ज्वैलर्स के घर पर दबिश देकर आरोपी मोहन लाल पुत्र मुलख राज निवासी गांव नागोकी को काबू कर उसके घर की तलाशी ली तो घर से 22,760 Tepentadol नशीली गोलियां 21,600 Pregablin नशीले कैप्सूल बरामद हुए है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि उक्त नशीली गोलियों,कैप्सूलों व आरोपी मोहन लाल को कब्जा में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर विभाग के ऑफिसर सुनील कुमार व केशव वशिष्ठ के हवाले किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया है कि सिरसा पुलिस ने जब से हेरोइन,अफीम,चूरा पोस्त इत्यादि नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा है,तब से नशा तस्करों ने मेडिकल नशे का कारोबार करने का रास्ता अपनाया है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की वजह से हेरोइन,अफीम तथा चूरा पोस्त जैसे नशे की सप्लाई में कमी आई है,इसलिए मेडिकल नशे का प्रचलन बढा है, क्योकिं मेडिकल नशा जल्द व आसानी से उपलब्ध हो जाता है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सिरसा पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए लगातार जागरुक भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा की यदि किसी कारण वंश युवा किसी भी प्रकार के नशे से ग्रस्त हो गया है, तो परिजन नशे से पीड़ित व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें ताकि नशे से पीड़ित का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ईलाज करवाकर उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है,अपने थाना क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पैनी नजर रखें तथा नशीली व प्रतिबंधित दवाईयां बेचने में अगर किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक की संलिप्ता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । उन्होंने मेडिकल संचालकों को भी हिदायत दी है कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें तथा किसी भी सुरत में नशीली दवाईयां ने बचे । उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के बारे में निसंकोच होकर पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों कड़ी कानूनी कार्रवाई करें ।
