home page

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में सिरसा पुलिस की हेरोइन तस्करों पर ताबड़-तोड़ कार्रवाई, लाखों रूपए की हेरोइन बरामद,चार युवक काबू

 | 
Sirsa Police takes swift action against heroin smugglers in Operation Hotspot Domination, heroin worth lakhs of rupees recovered, four youths arrested
mahendra india news, new delhi 

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस द्वारा एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ताबड़-तोड़ कार्रवाई की जा रही है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि इसी कड़ी के तहत जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से चार लोगों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रूपए की 121 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । उन्होने बताया था जिला की सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान रेलवे फाटक से होते हुए कीर्ति नगर की तरफ जा रही थी ।

इस दौरान पुलिस पार्टी जब कंगनपुर मोड़ के नजदीक पहुंची तो मोड़ पर से तीन युवक स्कूली लिए हुए खड़े दिखाई दिए । उक्त स्कूटी सवार को नहीं सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक स्कूटी स्टार्ट कर भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी उक्त युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा से 100 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ दर्पण पुत्र हरि सिंह निवासी गली नं 6 कीर्ति नगर,संदीप पुत्र राजपाल निवासी गांव कुम्हारिया जिला सिरसा व अनिल पुत्र संतलाल निवासी गली नंबर एक मेला ग्राउंड सिरसा के रूप में हुई है ।

अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया वहीं एक अन्य घटना में सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गांव करीवाला के नजदीक हारनी टी प्वाइंट पर मौजूद थी । इस दौरान गांव करीवाला की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति ने सामने  पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने बलजिंद्र पुत्र बलकार सिंह निवासी करीवाला जिला सिरसा को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 21 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार किए गए चारो लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशे की डिमांड खत्म करने के लिए सिरसा पुलिस लगातार ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान चलाए हुए है,जिसके काफी सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं ।