home page

Sirsa SP दीपक सहारन ने लिया एक्शन, सिरसा साइबर थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मचारी तुरंत प्रभाव से निलंबित

 | 
Sirsa SP Deepak Saharan took action, three police personnel posted at Sirsa Cyber ​​Police Station suspended with immediate effect
 Mahendra india news, new delhi

Sirsa SP दीपक सहारन ने लिया एक्शन, सिरसा साइबर थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मचारी तुरंत प्रभाव से निलंबित ।


 साइबर फ्रॉड के मामले में राजस्थान के उदयपुर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस आ रही थी पुलिस टीम 


 राजस्थान के अजमेर कुचामन सिटी के पास एंटी करप्शन ब्यूरो ACB राजस्थान की टीम ने साइबर थाना सिरसा की पुलिस टीम को रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी से लाखों रुपए की नगदी बरामद हुई । 

 एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान की टीम ने सिरसा उच्च अधिकारियों से बात कर तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच में जुटी। 

 मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक सिरसा के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत प्रभाव से 3 पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर पुलिस लाइन सिरसा में भेज । 


 मामले की गहनता से जांच की जा जारी है, निलंबित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में PSI सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र व कांस्टेबल जगजीत सिंह के नाम शामिल है।