home page

सिरसा ने जीती 5वीं राष्ट्रीय भारत सम्राट स्पोट्र्स जीत-कुन-डो चैंपियनशिप

 | 
Sirsa won the 5th National Bharat Samrat Sports Jeet-Kun-Do Championship

mahendra india news, new delhi
 टाल कटोरा इंटरनेशनल स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय भारत सम्राट स्पोट्र्स जीत-कुन-डो चैंपियनशिप-2025 में हरियाणा के सिरसा जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें सिरसा के खिलाडिय़ों ने अपने दमदार कौशल और अनुशासन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। सिरसा जिले से कुल 80 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक तथा 22 कांस्य पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि ने मार्शल आट्र्स के क्षेत्र में सिरसा की सशक्त उपस्थिति को एक बार फिर प्रमाणित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मार्शल आट्र्स के महासचिव राज कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान की विजेता ट्रॉफी जिला मार्शल आट्र्स के प्रधान ललित जैन को भेंट की।

इस अवसर पर खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों एवं पदाधिकारियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी गई। खिलाडिय़ों की इस शानदार सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर है। आयोजकों ने भी भविष्य में इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

WhatsApp Group Join Now