खाटू श्याम, सालासर, रामदेवरा व अमृतसर जाने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने श्रद्धालुओं के लिए शुरू करवाई निशुल्क बस सेवा

Haryana News : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने राजस्थान के सीकर स्थित बाबा खाटू श्याम, सालासर, रामदेवरा व पंजाब के अमृतसर मेंं जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू करवाई है। ऐलनाबाद से सोमवार रात्रि को धार्मिक स्थलों के लिए रवाना किया गया। इन बसों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाना पीने की व्यवस्था भी समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के द्वारा की गई है।
ऐलनाबाद हलका वासियों के लिए बस सेवा शुरू होने से धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा। जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल व रामकुमार ने कहा कि इन निशुल्क बसों के चलाने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को प्रभु दर्शन करवाने से बड़ा कोई भी नेक कार्य नहीं हो सकता। समय-समय पर जनता की भलाई व सेवा के लिए किए गए कार्य सराहनीय योग्य होते हैं। ऐलनाबाद शहर के प्रमुख लोगों ने आज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने निजी खर्चे से ऐलनाबाद हलके के श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम व सालासर, रामदेवरा, अमृतसर के लिए फ्री ऐसी बस सेवा को शुरू किया है ।