समाजसेवी ललित जैन ने सपरिवार थेड़ी बाबा सावन सिंह गुरुद्वारे में नवाया शीश
mahendra india news, new delhi
थेड़ी बाबा सावन सिंह गुरुद्वारे में गुरुपर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि परम गौभक्त-दानवीर व समाजसेवी ललित जैन ने सपरिवार शिरकत की। गुरद्वारा समिति के प्रधान मुख्यतयार सिंह, सरपंच मिलखराज, सचिव हरदीप सरकारिया ने ललित जैन का गुरुद्वारे में पहुंचने पर पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर ललित जैन ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हंै, लेकिन जो दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देता है, भगवान उसकी झोलियां खुशियों से भर देता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिंदु धर्म के लिए अपना सरबंश वार दिया था, जोकि आज तक के इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं किया। ललित जैन ने बताया कि उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा कार्यों के लिए पूर्व में भी 11 लाख रुपए की सहयोग राशि ट्रस्ट द्वारा दी गई थी।
गुरुपर्व पर भी उन्होंने 5 लाख रुपए की राशि गुरुद्वारा समिति को सहयोग स्वरूप भेंट की। गुरुद्वारा प्रधान मुख्तयार सिंह ने समाजसेवी ललित जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ललित जैन ने गोसवा व समाजसेवा को अपना परम धर्म बना लिया है। अपने पिता स्व. अभिनंदन जैन के नाम से ट्रस्ट बनाकर वे लगातार गौसेवा के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय काम कर रहे हंै।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से अरदास की कि समाजसेवी ललित जैन पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखों, ताकि वो और अधिक उत्साह के साथ इसी प्रकार सेवा कार्यों से समाज का भला करते रहें। इस मौके पर जत्थेदारों ने कीर्तन किया। समाजसेवी ललित जैन ने गुरुद्वारे में गुरुपर्व पर भंडारे का शुभारंभ किया। गुरुद्वारा समिति की ओर से ललित जैन, उनकी धर्मपत्नी बिंदु जैन व बेटे चिराग जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
