home page

गांव जसानिया व शाहपुर बेगू-नेजिया की गौशालाओं में सहयोग के लिए समाजसेवी ललित जैन को किया सम्मानित

 | 
Social worker Lalit Jain was honored for his cooperation in the cow shelters of villages Jasania and Shahpur Begu-Nejia

mahendra india news, new delhi
सिरसा गांव जसानिया व शाहपुर बेगू-नेजिया की सांझी गौशालाओं में आर्थिक सहयोग देने के लिए श्री जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष, गौभक्त व समाजसेवी ललित जैन को गौशाला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम ललित जैन गांव शाहपुर बेगू में नेजियाखेड़ा व बेगू की सांझी गौशाला में पहुंचे। यहां गौशाला प्रधान गुरचरण सिंह, सचिव डा. हरकिशन नढा, कैशियर हरीचंद मेहता, चांद गुंबर, दलजीत थिंद, नेजिया से सोहनलाल, जयसिंह, शिशपाल, केसरराम ने उनका स्वागत किया।

कमेटी पदाधिकारियों ने ललित जैन को गौशाला परिसर का भ्रमण करवाया और गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का दौरा करवाया। ललित जैन ने गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए कमेटी को साधुवाद दिया। ललित जैन ने ट्रस्ट की ओर से 2 लाख रुपए की राशि गौवंश की सेवा के लिए भेंट की। गौशाला कमेटी की ओर से ललित जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समाजसेवी ललित जैन गांव जसानिया स्थित गौशाला में पहुंचे। गांव जसानिया के सरपंच राजेंद्र सिंह टोकसिया, गोशाला प्रधान अनिल कुमार, मांगेराम गोदारा, कान्हा राम मित्तल, भूप सिंह, रामप्रताप मित्तल, कृष्ण कुमार जांगड़ा ने उनका भव्य स्वागत किया।

गौशाला प्रधान अनिल कुमार ने ललित जैन को गौशाला का भ्रमण करवाया। ललित जैन ने कहा कि गौमाता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि गौमाता की नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा को गौमाता कई गुणा कर खुशियों के रूप में लौटाती है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने सामथ्र्य अनुसार गौवंश के लिए चाहे किसी भी रूप में सहयोग करें, ताकि गौवंश का बेहतर तरीके से पालन-पोषण किया जा सके। ललित जैन ने ट्रस्ट की ओर से 2 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की। गौशाला कमेटी व ग्राम पंचायत ने स्मृति चिन्ह देकर ललित जैन को सम्मानित किया और गौवंश के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।