सिरसा में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम को लेकर एसपी दीपक सहारन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
हरियाणा के सिरसा में आगामी 26 दिसंबर को सीएम नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस अवसर पर साहिबजादा जोरावर सिंह व फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन व अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस लाइन सिरसा व सीडीएलयू तक सभी रूटों का निरीक्षण करते हुए अन्य वैकल्पिक रूटों का भी अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान, कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स, वीवीआईपी और मीडिया गैलरी, चेकिंग पॉइंट, हेलीपैड और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
एसपी दीपक सहारन ने उपस्थित फायर ब्रिगेड, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की तैनाती के स्थानों का भी अवलोकन किया और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ।उन्होंने कहा कि सीएम सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि तैयारियों का उद्देश्य मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाना और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े,इसलिए व्यापक प्रबंधन किए जा रहे है ।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं,ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके । उन्होने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधिक किस्म के लोगों पर विशेष निगरानी रखें तथा कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा के कार्यक्रमों को लेकर सिरसा पुलिस के करीब 950 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए पूर्ण रूप से अलर्ट रहेंगे ।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि चप्पे-चप्पे की जांच करें और असमाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पूरी तरह निगरानी बनाए रखें । उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की चूक बर्दाशत नही की जाएगी । पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से भी आग्रह किया गया है कि आमजन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्किग करने में सहोयग करें ।
शहर में नाके लगाकर रूट डायवर्ट कि गए है : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए ट्रैफिक रुट डायवर्ट किए गए है । उन्होंने बताया कि शहर में आने वाले सभी मार्गो पर पुलिस के नाके लगाए गए है,तथा चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी वीआईपी की निगरानी व सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे ।
आमजन से पुलिस प्रशासन की अपील – पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बिना किसी इमरजेंसी के वाहन लेकर शहर में प्रवेश न करें,इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें । वाहन मालिक अपने वाहनों को सडक़ो पर खड़ा न करें तथा पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें । नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
