home page

जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान संपन्न

 | 
Special awareness campaign for elimination of gender based violence and prevention of child marriage concluded

 mahendra india news, new delhi
सिरसा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, सिरसा तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सिरसा के दिशानिर्देशानुसार सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरां में 25 नवम्बर से दस दिसम्बर 2025 तक महिला सेल, एनएसएस और सांस्कृतिक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम हेतु सोलह दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।


अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय में लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा और सामाजिक संवेदनशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने जेंडर आधारित हिंसा: कारण, प्रभाव एवं समाधान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, साइबर अपराध और महिला अधिकारों जैसे विषयों पर गहन चिंतन व्यक्त किया।

अभियान के दौरान महाविद्यालय द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने महिलाओं का सम्मान देश का सम्मान, बाल विवाह बंद करो, हिंसा मुक्त समाज बनाएं, जैसे नारों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इसके बाद महिला सेल की टीमों ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें समुदाय के लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम, महिलाओं के प्रति हिंसा के प्रकार और उपलब्ध सरकारी सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now

अभियान के अंतिम दिन समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ  द्वारा जेंडर आधारित हिंसा समाप्त करने तथा बाल विवाह रोकने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया । इस मौके पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ  सदस्यों सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।