युवाओं को नशे से दूर करने के लिए संजीवनी का काम करते हैं खेल: मनीष सिंगला
mahendra india news, new delhi
सिरसा गाँव नेजिया खेड़ा में स्वर्गीय सुरजीत कालड़ा सरपंच की याद में यूथ क्लब द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस खेल समारोह का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को नशे से दूर कर खेल के प्रति प्रोत्साहित करना था।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में हारे का सहारा ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला पहुँचे। उनके आगमन पर गाँव वालों और यूथ क्लब के सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और एक रोड शो भी निकाला गया। मनीष सिंगला ने मंच से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार का माध्यम नहीं है,
बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक व मानसिक मजबूती का प्रतीक है। मनीष सिंगला ने कहा कि वर्ष 2026 के लिए दो बड़े संकल्प कार्यक्रम के दौरान, यूथ क्लब ने वर्ष 2026 के लिए दो महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए, जिनकी घोषणा भी की गई। पहला तो ये बड़े स्तर पर खेल आयोजनों का विस्तार जिसमें सभी गाँवो से खिलाड़ी हिस्सा बनेंगे। दूसरा यह कि श्याम बाबा की भजन संध्या करवाई जायेंगी। ग्रामीण अंचल में श्याम बाबा की भव्य धार्मिक होंगी, जिसके माध्यम से युवा धर्म की तरफ़ अग्रसर होंगे।
दोनों ही बड़े आयोजन में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मनीष सिंगला ने कहा कि गाँव नेज़ियाखेड़ा में यह टूर्नामेंट गाँव की खेल और सामुदायिक भावना का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है, जिससे आस-पास के युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
इस मौके पर मनीष सिंगला के पुत्र लक्ष्य सिंगला, निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, मार्केट कमेटी सिरसा चेयरमैन इंद्रपाल जांगड़ा , सिरसा अग्रवाल सभा प्रधान जेपी गुप्ता, जैन प्रकाश, राम सिंह कलेरा, सुनील मैहला, मनोज बुडानिया, कृष्ण साईं, गणेश, विनोद कलेरा, कृष्ण दून, पिंटू बुडानिया, मोहित बुडानिया, चौधरी देवीलाल चोयल, मैनपाल, नरेंद्र बुडानिया, राम कुमार, देवीलाल बुडानिया, नरेश बुडानिया, विकास राव इत्यादि मौजूद थे।
