home page

श्री खाटू श्याम धाम के 18वें स्थापना महोत्सव को लेकर मीटिंग में बनाई रणनीति

 | 
Strategy made in the meeting regarding the 18th foundation festival of Shri Khatu Shyam Dham

mahendra india news, new delhi
सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में 26 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले 18वें स्थापना महोत्सव को लेकर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पदाधिकारियों की मीटिंग मंदिर परिसर में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता डा. श्याम सुंदर व भारत भूषण गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।


मीटिंग में इस महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए पदाधिकारियों से चर्चा की गई और उनसे सुझाव भी मांगे गए। सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मीटिंग में श्री श्याम परिवार में नए सदस्यों को जोडक़र परिवार का विस्तार करने पर भी चर्चा हुई। दिपेश गोयल ने बताया कि 26 जनवरी को मंदिर प्रांगण में 18वें वार्षिक महोत्सव का आगाज गणेश पूजन से होगा।

इसके साथ-साथ ध्वजा पूजन व मेहंदी रस्म भी आयोजित की जाएगी। 27 जनवरी को नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 82 से श्री श्याम बाबा की नगर भ्रमण यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी, जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। नगर भ्रमण यात्रा के दौरान दिल्ली से पधारे बैंड, कलकत्त्ता से पधारे कलाकारों द्वारा सुसज्जित झांकियां व पटना से आए ढोल वादक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर राजस्थान से डफ पार्टी, शहनाई वादक व बाहर से आए हुए कलाकार प्रवीण दाधिची व अमन सैनी अपनी मधुर वाणी से शोभा यात्रा के दौरान बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। शोभा यात्रा में 351 निशान ध्वज शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now

बाबा का भव्य रथा श्याम श्रद्धालु अपने हाथों से खींचकर बाबा को नगर भ्रमण करवाएंगे। इसी उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में भव्य आतिशबाजी व बाबा की पावन आरती होगी। 28 जनवरी को श्री श्याम मंडपम में श्याम बाबा का संकीर्तन रात्रि 7.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग व श्याम जोत दर्शन होंगे।

कलकता से पधारे शुभम रूपम और प्रिया-प्राची ठाकुर दिल्ली से अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करेंगे। 29 जनवरी को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या होगी, जिसमें जयुपर से पधारी चतुर्वेदी बाबा की महिमा का गुणगान करेंगी। भजन संध्या के बाद बाबा की आरती होगी और बाबा को छप्पन भोग का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। 30 जनवरी द्वादशी को श्याम ज्योत दर्शन व बाबा को खीर-चूरमे का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस मौके पर राजेंद्र रातुसरिया, गोविंदराम (लाला), मनदीप सिंह, संदीप कंबोज, अतुल रातुसरिया, विक्रांत गुप्ता, संदीप, राजन सिंगला, सुमित चौधरी, सन्नी चावला, अभिषेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, रूपेश मेहता, दीपक मेहता, सुशील महिपाल, धीरज गोयल, महेंद्र गर्ग, रमेश मोंगा, पवन गुप्ता, कुलदीप सिंह, शुभम ग्रोवर, सूरज मेहता, सागर बजाज, माधव गर्ग, राजेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।