गांव रुपाणा बिश्नोईयां में चोपटा मंडल के विकास को लेकर मीटिंग में बनाई रणनीति
mahendra india news, new delhi
गांव रुपाणा बिश्नोईयां में नवनियुक्त जिला महामंत्री हनुमान कुंडू, सिरसा मार्केट कमेटी चैयरमेन इंद्रपाल जांगड़ा सिरसा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहतास पैक्स चैयरमेन आतिश लाखलान का योगेश शर्मा के निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया किया। गांव निववासी हरदत बगडिय़ा, ओमप्रकाश कासनिया, महेंद्र कुम्हारिया, वेदपाल सिंवर, विनोद गोदारा, दिलीप गोदारा, हनुमान गोदारा, सुभाष मास्टर, जय नारायण, विनोद सेन, कमलेश गोदारा और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस मौके पर आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चौपटा मंडल के विकास कार्यों के बारे में चर्चा हुई। सभी से विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी लिए गए। नवनियुक्त जिला महामंत्री हनुमान कुंडू ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चोपटा मंडल के विकास को लेकर वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हंै।
उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से चोपटा मंडल में विकास कार्यों की रूपरेखा बनाकर सरकार के पास भेजी जाएगी और विकास के मामले में चोपटा मंडल को अग्रणी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां बना रही है। सरकार ने समान विकास के वायदे के तहत प्रदेश के सभी जिलों में विकास कार्यों के लिए खजाना खोला हुआ है।
