home page

युवक साहित्य सदन में समर्थकों ने हर्षोल्लास से मनाया मोहम्मद रफी का जन्मदिवस

 | 
Supporters celebrated Mohammad Rafi's birthday with great enthusiasm at Yuvak Sahitya Sadan

mahendra india news, new delhi
सिरसा स्थानीय युवक साहित्य सदन में न्यू 7 स्टार म्यूजिकल गु्रप एवं जयदेव सहदेव जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महान गायक मोहम्मद रफी साहब का जन्मदिवस उनके सदाबहार गानों को गाकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन व भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेश मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि इस प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ  ऑनर के रूप में नरेश बनीवाला, गोपाल कागजी ने पहुंचकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।

इसके अलावा कंचन कटारिया, मिसेज इंडिया दिव्या होंडा एंड मिसेज इंडिया स्मृति सिन्हा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। प्रधान मानक चंद जैन ने बखूबी मंच को चार घंटे तक संभाला। इस मौके पर ललित जैन ने कहा कि ऐसे महान गायक हमारे देश की विरासत हंै। इस मौके पर गायकों ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, तुझको पुकारे मेरा प्यार, लिखे जो खत तुझे, अपनी आंखों में बसा कर... सहित अनेक गानों से महफिल को और भी रंगीन कर दिया।

इस दौरान दो हरियाणवी नृत्य भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। इस मौके पर राजकुमार निजात, सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर चंद्र मोहन शर्मा, रमेश मेहता पूर्व प्रधान जिला प्रधान एडवोकेट, ललित जैन, रमेश साहुवाला, सुखदेव बागड़ी, जसविंदर सिंह एडवोकेट टोहाना, अनिल बेदी हिसार, चितरंजन पांडे, मनीष मेहता, देवेंद्र मिगलानी, डा. बबलू, राजकुमार खुराना, विजय रामावत, रजनी फुटेला, वीना चौहान, मनमोहन सिंह, भावना वर्मा, राजाराम कासनिया, विमल स्वामी, चितरंजन पांडे, विकास दहूजा, नरेंद्र चौहान, गुरविंदर बेदी, जगमोहन उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now