home page

CDLU, सिरसा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने स्टेट यूथ फेस्टिवल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर किया रोशन

 | 
Talented students of CDLU, Sirsa brought laurels to the university at the state level by performing well in the State Youth Festival

mahendra india news, new delhi
  चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने  पंचकूला में आयोजित स्टेट यूथ फेस्टिवल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया। यह प्रतिस्पर्धा 7 से 9 दिसंबर 2025 तक पंचकूला में आयोजित की गई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान और हरियाणवी ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अनेक विश्वविद्यालयों और संस्थानों से आई टीमों ने भाग लिया,

जिनमें से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी कला, तालमेल, प्रदर्शन कौशल और सृजनात्मकता से निर्णायकों और दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पिछतर हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now


चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार , कुलसचिव डॉ सुनील कुमार, सहित प्राध्यापकों तथा गैर शिक्षक कर्मियों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।