home page

सिरसा में टाटा मोटर्स की नई सियारा गाड़ी, 7 अलग-अलग रंगों में नए वैरिएंट के साथ उपलब्ध रहेगी गाड़ी

 | 
Tata Motors' new Ciara car in Sirsa, the car will be available in 7 different colors with new variants

 mahendra india news, new delhi
आधुनिकतम व नवीनतम गाडिय़ां बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के हिसार रोड स्थित अधिकृत शोरूम आरपीजे पर टाटा की नई गाड़ी सियारा की ग्रैंड लांचिंग की गई। कार्यक्रम में आरपीजे गु्रप के चेयरमैन राधे श्याम झूंथरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद केक काटा गया। तत्पश्चात तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच मुख्यातिथि राधेश्याम झूंथरा व अन्य अतिथियों ने गाड़ी की लांचिंग की। इस मौके पर MD शीतल झूंथरा, चंद्र झूंथरा, आशीष झूंथरा, संयम झूंथरा, वैभव झूंथरा, कमलजीत सिंह बराड़, KL चौहान आरएम एसबीआई, अंजनी चौहान आरएम बैंक ऑफ  बड़ौदा, राजीव गर्ग सर्किल हेड पीएनबी उपस्थित थे।

MD शीतल झूंथरा ने बताया कि टाटा मोटर्स की गाडिय़ां ग्राहकों की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरी है। इसी कड़ी में टाटा सियारा आज लांच की गई। गाड़ी की खूबियों के बारे में बताते हुए टाटा मोटर्स टेरिटरी सेल्स मैनेजर शुभम मलिक ने बताया कि यह गाड़ी सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। यह गाड़ी पेट्रोल व डीजल दोनों में ऑटोमेटिक व मैनूअल वेरिएंट में उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now

इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 11.50 लाख निर्धारित की गई है। एमडी शीतल झंूथरा व आशीष झूंथरा ने आए हुए सभी महानुभावों का आभार जताया।

पैट्रोल में इसकी एवरेज 29.9 है, जोकि ग्राहकों को खूब भा रही है। इस गाड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसमें 3 स्क्रीन वाला डैशबोर्ड लगा हुआ है, जो ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। हरमन कार्डिंग का म्यूजिक सिस्टम 12 जेबीएल स्पीकर (साऊंड बार होम थियेटर) के साथ उपलब्ध है। इसके साथ-साथ फुल साइज सनरूफ छत उपलब्ध है, जोकि किसी अन्य गाड़ी में नहीं है।