जेबीटी 2017 बैच के शिक्षकों ने HARYANA के शिक्षामंत्री से की मुलाकात, मिला आश्वासन
Teachers of JBT 2017 batch met the Education Minister of Haryana and got assurance
Mahendra india news, new delhi
बीजेपी के सरसाई कमल कार्यालय में जेबीटी 2017 बैच के अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री बुधवार को बीजेपी ऑफिस सिरसा में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने आए थे। जेबीटी अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया चलाई है,
जिसमें विभाग ने 95 प्रतिशत की कंडीशन डाली है, जिसकी वजह से हरियाणा के 6 जिले फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, अंबाला, यमुनानगर और सिरसा इससे प्रभावित हुए हंंै और इन जिलों में कार्यरत अध्यापक इस ट्रांसफर प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को आश्वासन दिया कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है
और सभी जिलों के अध्यापकों को इस प्रक्रिया में शामिल करवाया जाएगा। इस अवसर पर सिरसा, यमुनानगर, फरीदाबाद, पलवल जिलों से आए हुए सैकड़ों अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की, जिसमें अशोक जैन, सुमन कंबोज, ममता, भावना, कुसुम, अशोक कुमार, दर्शन, हनुमान, गुरचरण कौर, राजू, सतीश, सुल्तान, नीतू आदि मौजूद रहे।
