home page

सिरसा बस स्टैंड पर हुडदंगबाजी कर ड्यूटी में बाधा व सरकारी संपति का नुकसान पंहुचांने के मामले में आरोपी चंद घंटों में पुलिस गिरफ्त में

 | 

mahendra india news, new delhi

सिरसा बस स्टैंड सिरसा में अल सुबह करीब 04.15 बजे एक नौजवान युवक ने बस स्टैंड सिरसा में राइडर नंबर 12 पर ड्यटी में तैनात एचजीएच के जवान के साथ बतमीजी से पेश आने व तेश में आकर सार्वजनिक जगह पर पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पंहुचाकर सरकारी संपति को नुक्सान पंहुचाया था ।

पुलिस जवानों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया,लेकिन हुड़दग बाजी करने वाले युवक ने पुलिस कर्मचारियों की एक न सुनी और बस स्टैंड परिसर में ड्यूटी पर तैनात राइडर नंबर 12 पर डंडों से वार किया तथा बस स्टैंड परिसर में प्रबंधक अफसर के ऑफिस में लगे शीशे को भी तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर ड्यूटी में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पंहुचाया है । 

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया की मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत प्रभाव से सिविल लाइन पुलिस को मामला दर्ज कर आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करन के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि राइडर नंबर 12 पर ड्यूटी में तैनात एचजीएच के जवान अमर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि पंकज पुत्र रमन निवासी शिव चौक सिरसा ने हमारे साथ गाली गलौच कर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन कर सरकारी संपति को नुकसान पंहुचाया है,और जान से मारने की धमकी दी है ।

WhatsApp Group Join Now

सिविल लाइन थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी । थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल लाइन की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्य करते हुए आरोपी पंकज पुत्र रमन निवासी शिव चौक सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा ।