home page

पूज्य गुरु राम रहीम सिंह जी के सिरसा आगमन से मानवता सेवा को मिली नई ऊर्जा, मानवता भलाई कार्यों को सिरसा ब्लॉक ने दी रफ्तार

 | 
The arrival of revered Guru Ram Rahim Singh Ji in Sirsa gave new energy to the service of humanity, Sirsa Block accelerated the works for the welfare of humanity

 mahendra india news, new delhi
 पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी भंडारा माह में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सिरसा में शुभ आगमन से सिरसा शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। नववर्ष की शुरूआत से ही मानवता भलाई कार्यों में जुटी सिरसा ब्लॉक की साध-संगत में पूज्य गुरु जी के आगमन से नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। साध-संगत ने इन खुशियों को सेवा, सहयोग और समर्पण के रूप में धरातल पर उतारते हुए मानवता भलाई कार्यों को और तेज गति प्रदान की है।

सिरसा ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की ओर से शाह सतनाम जी मार्ग स्थित गौलछा पैलेस में क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत शीतलहर से बचाव के लिए 107 जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर जरूरतमंदों को लड्डू व समोसे खिलाकर पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशियां मनाई गईं। इसके साथ ही 170 मानवता भलाई कार्यों में शामिल 39वें कार्य आत्मसम्मान मुहिम के तहत एक जरूरतमंद महिला को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई।

सिलाई मशीन मिलने पर महिला ने साध-संगत का आभार जताते हुए कहा कि उसके पास सिलाई का हुनर तो था, लेकिन मशीन के अभाव में वह काम नहीं कर पा रही थी। अब सिलाई मशीन मिलने से वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेगी। इस अवसर पर ब्लॉक के सेवादारों एवं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया, भंगड़ा डाला तथा जरूरतमंदों को लड्डू, समोसे सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर खुशियां साझा कीं। इस सेवा कार्य में ब्लॉक के सभी जोनों के सेवादार भाईयों ने मौजूद रहकर अपना सहयोग दिया।
 

WhatsApp Group Join Now


ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि जनवरी के पावन माह में पूज्य गुरु जी का सिरसा आगमन साध-संगत के लिए अत्यंत खुशी का विषय है। साध-संगत इन पलों को पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए प्रतिदिन मानवता भलाई कार्य कर मना रही है। 107 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, वहीं एक महिला को सिलाई मशीन प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहयोग किया गया। मानवता सेवा का यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।ढोल की थाप पर नाचगाकर पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशियां मनाती साध-संगत।