पुलिस बल के साए में बैंक ने कब्जे में ली प्रोपर्टी, उमेदपुरा निवासी रविदत्त्त ने लिया था प्रोपर्टी की एवज में 87 लाख का लोन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव उमेदपुरा निवासी रवि दत्त्त पुत्र रायसाहब द्वारा सिरसा के एचडीएफसी बैंक से प्रोपर्टी पर लिए गए लोन की राशि अदा न करने पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस बल के साए में रवि दत्त्त की प्रोपर्टी को कब्जे में ले लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए लीगल एरिया मैनेजर प्रदीप वर्मा ने बताया कि गांव उमेदपुरा निवासी रवि दत्त्त के परिवार ने बैंक से 87 लाख रुपए का लोन लिया था।
जिसके एवज में मल्लेकां में तीन अलग-अलग साइज की दुकानें बैंक के पास गिरवी रखी थी। लोन की राशि व ब्याज को मिलाकर अब तक 93 लाख रुपए बैंक की राशि रवि दत्त्त की ओर बकाया है। लोन लेने के काफी समय बाद भी रवि दत्त्त ने राशि नहीं लौटाई। कई बार बैंक की ओर से नोटिस दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मामले के निपटारे के लिए कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट ने इस मामले में जिला उपायुक्त को लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोपर्टी कब्जे में लेने संबंधी आदेश दिए। जिलाधीश शांतनु शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (1) व 17 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त मामले में सुभाष चंद्र (एचओडी) ब्वायज पॉलिटैक्निक, सिरसा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया।
हालांकि रविदत्त्त व उसके परिवार को भी इस कार्रवाई संबंधी नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई आपत्त्ति दर्ज नहीं करवाई। जिला उपायुक्त के आदेशों पर ड्यूटी मजिस्टे्रट ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिस बल को साथ लेकर उमेदपुरा निवासी रवि दत्त्त की मल्लेकां में स्थित प्रोपर्टी का बैंक को कब्जा दिलाकर उक्त तीनों दुकानों को सील कर दिया है।
