home page

पीलीमंदोरी गांव में 2 बच्चों की गुमशुदगी मामले में अब आया नया मोड़, फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

 | 
The case of two missing children in Pilimandori village has taken a new turn; Fatehabad police have arrested a woman
mahendra india news, new delhi

फतेहाबाद जिला के भट्टू कलां पुलिस ने गांव पीलिमंदोरी के 2 बच्चों की गुमशुदगी मामले में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है।
 भट्टू थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि इस केस में जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला आरोपी सुनीता पत्नी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। विशेष पुलिस टीमों ने इस संवेदनशील मामले की गंभीरता से जांच करते हुए 29 दिसंबर 2025 को दोनों बच्चों, अक्षय और विनय को सकुशल सुनीता के घर से बरामद किया था।  

इसके बाद जांच में सामने आया कि आरोपी सुनीता ने बच्चों को रात्रि के समय अपने घर में रखा और उनके परिवार को इसकी कोई जानकारी या सूचना नहीं दी। इस कारण उसे बच्चों को उनकी मर्जी के बिना छुपाने और परिवार को जानकारी न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
        
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने धारा 127(6) और 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चों को बरामद किया।