home page

खरीफ सीजन की आढ़त का आढ़तियों को अभी तक नहीं हुआ भुगतान: कीर्ति गर्ग

 | 
The commission agents have not yet been paid for the Kharif season: Kirti Garg

mahendra india news, new delhi
सिरसा। खरीफ  सीजन की परमल धान की सरकारी खरीद समाप्त हुए 50 दिन से भी ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकारी एजेंसियों द्वारा आढ़तियों को उनकी आढ़त नहीं दी गई है, जिससे आढ़तियों में रोष है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने भुगतान न होने पर असंतोष जताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हरियाणा सरकार आढ़त 2.5 प्रतिशत,

जोकि इस बार 60 रूपये बनती है, पूरी न देकर आढ़तियों के हितों पर चोट कर रही है। गर्ग ने कहा कि आढ़ती एक ऐसा वर्ग है, जो सभी के हितों का ध्यान रखते हुए अपने साथ जुड़े सभी सहायक किसान, मजदूर, दलाल सहित सभी वर्गों का सही समय पर भुगतान करते हैं। इसलिए सरकार से मांग है कि आढ़तियों को अनावश्यक देरी न करते हुए शीघ्र से शीघ्र उनकी आढ़त जारी की जाए, ताकि वे अपने व्यापार को सुचारू रूप से चला पाएं।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, महासचिव अश्विनी बांसल, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला, उपप्रधान हीरा लाल गर्ग उपस्थित रहे।