home page

गौमाता के लिए किया गया सहयोग कभी व्यर्थ नहीं जाता: ललित जैन

 | 
The contribution made for mother cow never goes in vain: Lalit Jain

mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव रंगड़ीखेड़ा की गौशाला में नव वर्ष की बेला पर समाजसेवी ललित जैन के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. सुनील कुमार, फतेहाबाद जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य व लक्ष्मी (लक्ष्मी स्वीट्स) को भी आमंत्रित किया गया। इस मौके पर रजिस्ट्रार डा. सुनील कुमार ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज गौमाता की सेवा करने का मौका मिला।

उन्होंने गऊ सेवा को सर्वउत्तम सेवा बताया और नव वर्ष की शुरूआत गऊ सेवा से हुई, जिससे गर्व महसूस हुआ। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर गऊ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। गौशाला कमेटी ने गौभक्त, दानवीर व समाज सेवी ललित जैन को गौशाला परिसर का भ्रमण करवाकर गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। गौशाला कमेटी द्वारा किए गए प्रबंधों की ललित जैन व डा. सुनील कुमार ने प्रशंसा की।

ललित जैन ने श्री जयदेव-सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो लाख रुपए की राशि गौवंश के पालन-पोषण के लिए गौशाला कमेटी को भेंट की। गौशाला कमेटी ने शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर ललित जैन को सम्मानित किया। ललित जैन ने कहा कि गौमाता के लिए किया गया सहयोग कभी व्यर्थ नहीं जाता।

WhatsApp Group Join Now

गौमाता उस सहयोग को कई गुणा कर खुशियों के रूप में हमें वापस लौटाती है। इसलिए सभी अपने सामथ्र्य के अनुसार गौमाता की सेवा के लिए सहयोग जरूर करें। सुरेंद्र आर्य ने कहा कि गऊमाता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हिंदु धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है। इस मौके पर सीडीएलयू के सुपरीटेंडेंट प्रो. राजकुमार, देवेंद्र सिंह, डा. प्रवीन, रंगड़ी खेड़ा गऊशाला प्रधान भजन लाल, कैशियर विजय‌ कुमार, नम्बरदार स. जगजीत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, पवन कुमार, पंच, बलवीर गढवाल, रोहताश सहारण, मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।