मीटिंग में किसानों व एसोसिएशन प्रधान का विवाद निपटा, एसोसिएशन प्रधान ने किसानों से अपशब्दों के लिए मांगी क्षमा
mahendra india news, new delhi
सिरसा एग्रीकल्चर डवेलपमेंट एसोसिएशन सिरसा की आम सभा की मीटिंग एक निजी होटल में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल सिरसा के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने की। जिसमें मुख्य रूप से आढ़तियान एसोसिएशन प्रधान प्रेम बजाज, व्यापार मंडल के जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, केदार पाहवा, शहरी महासचिव अश्विनी बांसल, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनोहर मेहता, पूर्व प्रधान रुली चंद गांधी, सीड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नत्थू राम, पूर्व प्रधान दिनेश मेहता, संरक्षक धर्मवीर गुप्ता शामिल हुए। मंच संचालन नत्थू राम ने किया।
इस मीटिंग का उद्देश्य एग्रीकल्चर डवेलपमेंट एसोसिएशन के प्रधान राधे गांधी द्वारा कुछ किसान नेताओं के प्रति दिए जा रहे बयान में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग होने के कारण उपजे विवाद का पटाक्षेप करना था। अपनी बात का स्पष्टीकरण देते हुए राधे गांधी ने अपनी व्यापारिक पीड़ा को व्यक्त किया और अपने गलत शब्द के लिए खुले मन से किसान नेताओं से क्षमा मांगी और संयुक्त किसान मोर्चा से आह्वान किया कि मिल बैठ कर ही समस्याओं का समाधान निकालने का मार्ग चुना जाना चाहिए। व्यापारी और किसान दोनों के हितों की रक्षा जरूरी है।
एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरीशंकर खोथ ने भी कहा कि शब्द गलत हुआ है तो उसका खेद है, लेकिन आपसी तालमेल बना रहे यह सबकी जिम्मेदारी है। अपने अध्यक्षीय भाषण में व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल ने कहा कि वो 32 साल से व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहे हैं, ऐसे मुकाम आते रहते हैं,
जहां अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए शब्द फिसल जाते हों, लेकिन कोई भी पक्ष इसे अहम का विषय ना बनाएं और किसान और व्यापारी मिलकर समाज निर्माण में भूमिका निभाएं। शहरी अध्यक्ष कीर्ती गर्ग और उनकी टीम के साथी किसान आंदोलन और हर संघर्ष में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है और आगे भी हर संघर्ष में साथ रहेंगे। जहां किसान देश का अन्नदाता है, वहीं व्यापारी अनेक प्रकार से सरकारी खजाने में टैक्स जमा करवाता है। हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं।
