home page

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय परिसर सिरसा में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को

 | 
The District Legal Services Authority will organize the fourth National Lok Adalat in the Court Complex, Sirsa on December 13

  mahendra india news, new delhi
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय परिसर सिरसा तथा उपमंडल ऐलनाबाद और डबवाली में आगामी 13 दिसंबर को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवेश सिंगला तथा एडवोकेट रवि कुमार द्वारा कोर्ट परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई। हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को आगामी लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का आपसी सहमति से सरल, त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा किया जाता है। यह प्रक्रिया आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक एवं कम खर्चीली होती है। एडवोकेट रवि कुमार ने नालसा हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी, जिस पर आमजन कानूनी सलाह के लिए संपर्क कर सकते हैं।