युवती की गोली मारकर हत्या, अभी तक नहीं हुई शव की पहचान

दिल्ली की बड़ी खबरों में जीटीबी एन्क्लेव एरिया से हैं। शाहदरा जिले के गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव में एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद से दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार सोमवार यानि 14 अप्रैल की रात्रि को एक 20 साल की अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस को इस घटना की सूचना रात के समय इसकी सूचना मिली, जानकारी में कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक लड़की को गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की मौत हो चुकी थी।
शाहदरा जिले की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि करीब आधे घंटे पहले कॉल मिली है युवती को गोली मारने की सूचना मिली। युवती को 2 गोलियां लगी हैं. पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिलेगी।
डीसीपी नेहा यादव के अनुसार शव देख के लग रहा है कि युवती की आयु 20 वर्ष के करीब होगी।