युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार बेहद संजीदा: प्रदीप रातुसरिया
mahendra india news, new delhi
केंद्र व राज्य सरकार की ओर से युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में किए जा रहे अनथक प्रयासों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद संजीदा हंै। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में दुनिया किसी देश पर तभी भरोसा करती है, जब उसके युवा आत्मविश्वास से भरे होते हैं।
आज के भारत के युवाओं का आत्मविश्वास देश के लिए एक नए भविष्य की कहानी लिख रहा है। वैश्विक समुदाय भारत को दुनिया भर में शिक्षा, कौशल, हेल्थकेयर और सॉफ्टवेयर विकास में व्यापक अवसरों के साथ मानव संसाधनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में देखता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को एडवांस तकनीकी कौशल और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके भारत को वैश्विक कौशल विकास में अग्रणी देशों में शामिल करना तथा एक गतिशील भविष्य के लिए फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स तैयार करके ग्लोबलाइज्ड अर्थव्यवस्था की तेजी से विकसित हो रही मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।
रातुसरिया ने कहा कि हरियाणा में स्किल्ड वर्कर्स की कोई कमी नहीं है और इसी दिशा में हरियाणा सरकार विदेश सहयोग विभाग तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा तथा उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
