home page

JJP रैली की सफलता से बौखलाई सरकार ने ली JJP नेताओं की सुरक्षा वापिस: दिग्विजय सिंह चौटाला

 | 
The government, stunned by the success of the JJP rally, withdrew the security of JJP leaders: Digvijay Singh Chautala

Mahendra india news, new delhi
जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 7 दिसंबर 2025 को जुलाना में JJP की स्थापना रैली की सफलता से बौखलाई व घबराई भाजपा सरकार ने जेजेपी नेताओं की सुरक्षा वापिस ले ली जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश के डीजीपी एक सामान्य सेवक की तरह नहीं बल्कि तानाशाह के तौर पर कार्य कर रहे हैं। वे गुरुवार को चौटाला हाउस में मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को आज आमजन की सुरक्षा की चिंता नहीं है और वे सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर अपराधों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपराध के मामले में हरियाणा आज पूरे देश में चौथे स्थान पर आ गया है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अपहरण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं।

इसी कड़ी में वर्ष 2021 में अपहरण के 3554 मामले दर्ज किए गए जबकि वर्ष 2023 में ये आंकड़ा 4149 तक पहुंच गया। आज भी लगातार इन मामलों में निरंतर बढ़ौतरी हो रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। इसी प्रकार हत्याओं के मामले भी बढ़ रहे हैं। युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है बल्कि शासन व पुलिस प्रशासन को प्रदेश की जनता की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने प्रत्यक्ष कहा कि जुलाना में जेजेपी
की रैली की सफलता के बाद सरकार ने जेजेपी को ही लक्षित कर सुरक्षा वापिस ली है।

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान उन्होंने जेजेपी की स्थापना रैली को अति सफल बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों का आभार जताया। युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस रैली की सफलता ने भाजपा व अन्य सभी राजनीतिक विरोधियों की नींद उड़ा दी। उन्होंने कहा कि इस रैली में न केवल भीड़ बल्कि जोश भी गजब का था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विश्लेश्कों ने भी इस रैली को सफलतम रैली बताया है। युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इस मौके पर हरियाणा में बाढ़ व बरसात पीडि़त किसानों के प्रति सरकार के रवैये को निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा कि फसल खराबे की एवज में प्रदेशभर से जहां पांच लाख किसानों ने पोर्टल पर अपना रिकॉर्ड जमा करवाया था, वहीं सरकार ने महज 50 हजार किसानों को ही मुआवजे का पात्र माना है जिससे प्रदेशभर के साढ़े चार लाख किसानों में भाजपा शासन के प्रति रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वंचित किसानों को भी मुआवजा राशि जारी करे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जेजेपी की ओर से प्रदेश के सभी 22 जिलों में सरकार की पोल खोलने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवा योद्धा सम्मेलन के चार चरणों की अपार सफलता को देखते हुए अब पांचवें चरण की शुरुआत 28 दिसंबर से जिला भिवानी से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगामी 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन को युवा क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश के किसी एक स्थान पर प्रदेश की युवा शक्ति सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।

प्रदेश में डॉक्टर्स की हड़ताल पर युवा जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार को डॉक्टर्स की सुनवाई करनी चाहिए और उनकी मांगों पर गहनता पर विचार करना चाहिए ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुथार, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी व जिला जेजेपी कार्यालय के सहसचिव कुलदीप जांगू भी मौजूद थे।