home page

हरियाणा प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूलों में बढ़ गई छुट्टियां, ठंड बढऩे का असर, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

 | 
The holidays have been extended in private and government schools in Haryana due to the increasing cold. Schools will now reopen on these days
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में पिछले कई दिनों शीतलहर चलने के साथ ठंड का असर बढ़ रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की तरफ से निजी व सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। क्योंकि सूबे में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। ऐसे में अभी स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। 


बढ़ती ठंड के कारण से शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में अब स्कूल 15 जनवरी के बजाए 19 जनवरी को खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। 18 जनवरी को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में अब 19 जनवरी को सरकारी व निजी स्कूल खुलेंगे।

मकर संक्रांति के दिन आज हरियाणा, पंजाब समेत अन्य 6 राज्यों के लिए अलर्ट
मौसम में आज बुधवार यानि 14 जनवरी, 2026 को भी बदलाव रहेगा। वैसे देखे तो बुधवार को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को मौसम के साथ की जरूरत होती है, क्योंकि सभी लोग इस दिन आसमान में जमकर पतंगबाजी करते हैं, इस दिन करना शुभ मानते हैं। लेकिन इस बार आईएमडी ने टेंशन वाला अलर्ट जारी किया है, क्योंकि उत्तर भारत के 6 राज्यों में मौसम मूड बिगाड़ सकता है। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ी राज्य के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं देश के दूसरे राज्यों में मौसम कैसा रहेगा...

WhatsApp Group Join Now

मकर संक्रांति पर बरसात की बहुत कम संभावना है लेकिन उत्तर भारत के 6 प्रदेशों में घने कोहरे मूड बिगाड़ सकता है। आईएमडी के मुताबिक यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ सकता है। यूपी और दिल्ली में जहां घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा, वहीं, पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। खासकर हिमाचल के मनाली, लाहौल-स्पीति और जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में पाला पडऩे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोमोरिन क्षेत्र और आसपास 0.9 किमी की ऊँचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तर देश के ऊपर 12.6 किमी की ऊँचाई पर उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जिसकी कोर पवन गति लगभग 100 नॉट्स है।


एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में मौजूद है, जिसका अक्ष 5.8 किमी की ऊँचाई पर लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर से 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में फैला हुआ है। उत्तर हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण हरियाणा और आसपास के इलाकों में स्थित है, जो 1.5 कि लोमीटर की ऊँचाई तक फैला हुआ है।


एक नया पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। 


मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले की स्थिति बनी रह सकती है।