home page

इस पेड़ की पत्तिया गाय-भैंस के लिए काफी लाभदायक, बाल्टी भरकर देगी दूध, आपका स्वास्थ्य भी रहेगी दुरुस्त

 
The leaves of this tree are very beneficial for cows and buffaloes, they will provide buckets of milk and will also keep your health healthy
 | 
 इस पेड़ की पत्तिया गाय-भैंस के लिए काफी लाभदायक
mahendra india news, new delhi

इस मौसम में पशुओं का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इस मौसम में पशुओं के खानपान से लेकर सर्दी से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आप अगर गाय भैंस का दूध बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसे पेड़ के पत्ते के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे खिलाकर पशुपालक अपने पशुओं का दूध बढ़ा सकते हैं। 


जानकारी के अनुसार दरअसल, राजस्थान में पशुपालक अपने पशुओं को अरंडी के पत्तों को भूसे में कतरकर खिलाते हैं, इससे पशुओं का दूध तो बढ़ता ही है, इसी के साथ ही वह तंदुरुस्त भी रहते हैं। 

 इसके अलावा पशुओं की पाचन क्रिया भी मजबूत होती है, पशुपालक  राममुर्ति ने जानकारी देते हुए बाया कि सडक़ या खेत किनारे अरंडी के पेड़ देखने को मिल जाते हैं, वहीं कई जगह पर अरंडी की खेती होती है. यहां के किसान भाई अपने पशुओं को अरंडी के पत्तों को खिलाते हैं. क्योंकि, अरंडी के पत्तों से दुधारू पशुओं का दूध बढ़ता है।