home page

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत संपूर्ण मानवता के लिए अद्वितीय मिसाल - गोबिंद कांडा

 | 
The martyrdom of both the Sahibzadas of Shri Guru Gobind Singh Ji is a unique example for the entire humanity - Gobind Kanda

mahendra india news, new delhi

वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत संपूर्ण मानवता के लिए अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी ने बाल्यावस्था में सर्वोच्च बलिदान दिया।
गोबिंद कांडा सिरसा के वार्ड - 26 स्थित कांडा कॉलोनी में दोनों साहिबजादों के शहीदी दिवस पर आयोजित अखंड पाठ में शिरकत करने पहुंचे थे।


इस पावन अवसर पर गोबिंद कांडा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश नवाया। उन्होंने वार्डवासियों सहित देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए मंगलकामनाएं की। इस मौके पर श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को ब्रेड, पकौड़े एवं चाय का प्रसाद वितरित किया गया।


श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सर्वोच्च बलिदान को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों का बलिदान सम्पूर्ण मानवता के लिए साहस, आस्था एवं जगत कल्याण के लिए शहादत की अमर मिसाल है। बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी ने अत्याचार और प्रलोभन के सामने शीश को झुकने नहीं दिया।  धर्म और सत्य के मार्ग का चुनाव किया। उन्होंने कहा कि दोनों साहिबजादों को समर्पित यह शहीदी सप्ताह शोकपूर्ण भी और गौरवपूर्ण भी।
इस सप्ताह में श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को श्रद्धाभाव से प्रत्येक भारतीय को स्मरण करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now


इस मौके पर उनके साथ  पार्षद प्रत्याशी जसबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, नरेंद्र कटारिया, पवन कटारिया, सुरेन्द्र बेदी व
गुरमेज सिंह सूबेदार सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। आयोजकों ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।