home page

सास की इच्छा थी बेटा दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए, कागदाना गांव में हेलीकॉप्टर पर राजस्थान से दुल्हन लेकर आया दुल्हा

 | 
newss
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा के नाथूसरी चौपटा में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने को मिला। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया। दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी क्योकि दुल्हन व दूल्हा के पिता दोस्त थे, दोस्ती को इन्होंने अब रिश्तेदारी में बदल दी। वहीं दहेज न लेकर एक रुपये व एक नारियल लेकर रस्म अदा की।

nfhfghf

गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश चौधरी के बेटे डा. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ निवासी डा. श्रवण गोदारा की लड़की डा. दीक्षा गोदारा के साथ मंगलवार 25 फरवरी को हुई। जिनको आशीर्वाद देने के लिए चौपटा क्षेत्र से अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। उनको नाथूसरी कलां के समाजसेवी रधुवीर कड़वासरा व पत्रकार साहब ने भी आशीर्वाद दिया। 

nfhfghf

राजस्थान से विदाई के बाद हिमांशु दीक्षा को लेकर हेलीकॉप्टर में कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचा। 
गाव नवलगढ़ में विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। डॉ. जगदीश ने कहा हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है। 

WhatsApp Group Join Now

सास की थी इच्छा दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए
गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए। अपनी पत्नी की इच्छा पूरा करते हुए डा. जगदीश ने शादी से पहले ही हेलीकॉप्टर दुल्हन लेकर आने के लिए बुक करवा दिया।