सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस पर किया बेटी का नामकरण संस्कार
mahendra india new delhi
सिरसा। गांव बुर्जभंगु में पंवार व कैत परिवार ने माता सावित्रीबाई फुले के जन्म दिवस के पावन अवसर पर शकीला देवी एवं डा. विनोद कुमार पिलनी ने अपनी प्रिय सुपुत्री के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीखू कांशीरत्न थे। दोनों माता-पिता शकीला देवी एवं डा. विनोद कुमार ने माता सावित्रीबाई फुले के जन्म दिवस पर अपनी पुत्री के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम रखकर समाज को अच्छा संदेश देते हुए कहा कि आपके जितने भी महत्वपूर्ण दिवस हैं,
वह समाज के समाज सुधार को एवं महापुरुषों के जन्मोत्सव इत्यादि पर रखे जाएं, ताकि समाज के अंदर एक नई जागृति लाई जा सके और समाज को समाजसुधारकों एवं महापुरुषों की शिक्षाओं से भी अवगत करवाया जा सके। डा. विनोद कुमार पिलनी ने इस पावन अवसर पर यह कार्यक्रम रखकर समाज में महिलाओं के उत्थान का संदेश देते हुए महिलाओं के अंदर एक जागृति लाने का प्रयास किया, ताकि एक सुदृढ़ समाज का निर्माण हो सके।
इससे पूर्व भी दोनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने संविधान की शपथ लेकर दहेज रहित शादी करके समाज को संदेश दिया था। इस मौके पर डा. राजकुमार डा. सुशीला प्रवक्ता बायोलॉजी, डा. विनोद कुमार प्रवक्ता इंग्लिश, डा. रविंद्र चौहान, कुसुम प्रवक्ता इंग्लिश, सुरेश रंगा जिलाध्यक्ष हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, शंकर लाल मेहरा सचिव हजरस इत्यादि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
