home page

निगम के गले की फांस बनी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, कर्मचारियों का रोष जारी, चेतावनी

 | 
The online transfer policy has become a thorn in the side of the corporation, employees continue to protest and warn

mahendra india news, new delhi
 एचएसईबी वर्कर यूनियन सम्बन्धित हरियाणा कर्मचारी महासंघ रजिस्ट्रेशन नम्बर-292 मुख्यालय भिवानी के बैनर तले सेंटर काउंसिल के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ  पूरे सिरसा जिले के सभी एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सिटी सब युनिट और इंडस्ट्रियल सब यूनिट का ज्वाइंट रोष प्रदर्शन किया गया,

The online transfer policy has become a thorn in the side of the corporation, employees continue to protest and warn

जिसकी संयुक्त अध्यक्षता इंडस्ट्रियल सब युनिट प्रधान विजय सैनी व सिटी सब यूनिट प्रधान कुलदीप सोनी और मंच संचालन सिटी सबयूनिट सैक्ट्री राय सिंह ने किया। वहीं अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे गए। सिटी यूनिट प्रधान सीताराम ने अपने संबोधन में बताया कि आन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों को मरवाने वाला सरकारी आदेश है।

इंडस्ट्रियल सबडिवीजन प्रधान विजय सैनी ने संबोधित करते हुए बताया कि यदि कर्मचारी ट्रांसफर किए गए तो बिजली कर्मचारी जो लाइनों की जानकारी के अभाव में हादसों का शिकार होते हैं। सिटी सब यूनिट प्रधान कुलदीप सोनी ने बताया कि यहां से दूसरे सर्कल में ट्रांसफर कर दिए गए तो निगम का बहुत ही जरूरी कार्य डिफाल्टिंग अमाउंट किस जगह कितनी है यह सब नई जगह नए स्टेशन पर पता नहीं चलेगी।

WhatsApp Group Join Now

सब अर्बन सब यूनिट व टी एल सब यूनिट ने भी विरोध प्रदर्शन एस डी ओ कार्यलय बिजली टिब्बा के समक्ष जारी रखा व नाथूसरी, रानियां, जीवननगर और ऐलनाबाद की सब युनिटों ने भी अपने अपने एस डी ओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर सिरसा सर्कल सचिव सतेंद्र मोंगा, जग्गू गोस्वामी, सह सचिव उमाशंकर, हुक्म ड्राईवर, राजेश जांगड़ा फोरमैन, रमेश बाबू, सुभाष फौजी, राजेंद्र फौजी, ताराचंद, मनोहर लाल, मुन्ना सिंह फोरमैन, बजरंग, जयदेव, अमन कंबोज, कुलदीप जांगड़ा, अनिल मुढ, राजेश जेई, मदन कंबोज जेई, सुनील खोखर आदि मौजूद रहे।