home page

बाबा जीवन सिंह जी चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू, मजहबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन ने नप चेयरमैन का किया धन्यवाद

 | 
Work on the renovation of Baba Jeevan Singh Ji Chowk started, Mazhabi Sikh Welfare Association thanked the nagar panchayat chairman

mahendra india news, new delhi
ऑल इंडिया मजहबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने लक्कड़मंडी गौशाला रोड स्थित बाबा जीवन सिंह जी चौक के नवीनीकरण और वहां भव्य प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू करवा दिया है।

हाल ही में एसोसिएशन के पदाधिकारियों हैप्पी सिंह रंगरेटा व राज मट्टू ने चेयरमैन से मिलकर उन्हें चौक की जर्जर हालत से अवगत कराया था और इसके सौंदर्यीकरण की अपील की थी, जिसे स्वीकारते हुए चेयरमैन ने तुरंत कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। इस सराहनीय कदम के लिए सरदार सविंदर सिंह (नेशनल कॉर्डिनेटर), मास्टर बलविंदर सिंह थेड़ी, पूर्व चेयरमैन सुखविन्द्र कौर गिल,

सरदार बग्गा सिंह खालसा और प्रदेशाध्यक्ष चरणजीत सिंह भट्टी सहित एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरदेव सिंह गिल , सोनी सिंह बलियाला, हैप्पी वैदवाला, हरदीप सिंह नाहर, बाबा मनधीर सिंह और डॉ. गुरदीप सिंह गिल, सोनी खाजा खेड़ा, हरभजन सिंह,जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को समाज के लिए गौरव का विषय बताया।

WhatsApp Group Join Now