home page

गांव जमाल के बस स्टैंड पर चौक बना हादसों का सबब, चौक से टकराई स्कॉर्पियो और कार, इससे पहले भी हो चुके कई हादसे

 
The square at the bus stand of village Jamal became the cause of accidents, Scorpio and car collided at the square, many accidents have happened before this also
 | 
 The square at the bus stand of village Jamal became the cause of accidents, Scorpio and car collided at the square, many accidents have happened before this also

Mahendra india news, new delhi

 सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में लगातार धुंध का कहर जारी है। वहीं क्षेत्र के सबसे बड़े गांव जमाल के बस स्टैंड पर बना चौक लोगों के लिए हादसों का सबब बनता जा रहा है। भट्टू नोहर रोड और सिरसा जमाल रोड के बीचो-बीच बने शहीद भगत सिंह चौक पर देर सवेर हादसों से कई जान भी जा चुकी हैं और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। धुंध आने पर तो स्थिति और भयावह हो जाती है। धुंध के चलते यह चौक दिखाई नहीं देता और वाहन  चौक से टकरा जाते हैं। जिससे चौक से टकराकर हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसी तरह का हादसा आज बुधवार सुबह करीब 6 बजे जमाल बस स्टैंड पर बने शहीद भगत सिंह चौक पर हुआ। चौक से दो वाहन टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गए।  पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी टकराई उसके बाद एक कार टकरा गई।  जिससे चौक टूट गया ।  गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले 20 दिसंबर 2025 की रात को भी गांव ढुकड़ा  के तीन युवकों का मोटरसाइकिल इस चौक से टकरा गया।  जिनमें दो युवकों की मौत हो गई । ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि एक तो धुंध और दूसरा यह चौक हादसों को लगातार न्यौता दे रहे है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह क्षेत्र में छाई धुंध के चलते गांव जमाल के बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह चौक से पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी टकरा गई और उसके बाद एक कार भी चौक से टकरा गई। चौक की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और स्कॉर्पियो गाड़ी और कार भी  क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों में सवार व्यक्ति सुरक्षित बच गए। ग्रामीणों का कहना है कि चौक पर हर दिन हादसे होते रहते हैं। इसका कारण यह की चौक का घेरा छोटा है। 

WhatsApp Group Join Now

__-----_

20 दिसंबर 2025 को हुआ था बड़ा हादसा 

गांव जमाल में धुंध के चलते 20 दिसंबर 2025 को भी चौक से बाइक टकरा गई थी। भयंकर सड़क हादसे में गांव ढुकड़ा के दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।  20 दिसंबर को गांव ढुकड़ा निवासी करीब 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र राजपाल, 22 वर्षीय सुनील पुत्र भंवर सिंह और अजय पुत्र मंगलाराम तीनों मजदूरी का काम करते थे।  करीब 12 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर ढुकड़ा से जमाल की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक गांव जमाल स्थित भगत सिंह चौक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान तीनों युवक सड़क पर गिर गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर बिल्लू और सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। 

चौक का पुनर्निर्माण किया जाए और यातायात नियमों के अनुसार बनाया जाए - सरपंच प्रतिनिधि 

गांव जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश डूडी का कहना है कि नोहर से भट्टू और सिरसा से जमाल रोड के बीचो-बीच जमाल बस स्टैंड पर बने चौक पर अक्सर वाहन टकरा जाते हैं। वाहन टकराने से चौक भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस चौक का पुनर्निर्माण यातायात नियमों के अनुसार करवाया जाए।