home page

गांव खेड़ी में बुजुर्ग दंपति के सुसाइड से दर्दनाक पारिवारिक त्रासदी आई सामने, घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया

 | 
The suicide of an elderly couple in Khedi village has sparked a tragic family tragedy, shocking the entire region
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव खेड़ी में एक दर्दनाक पारिवारिक त्रासदी सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। गांव में बुजुर्ग दंपति ने जहरीला जहरीला पदार्थ खा कर  सुसाइड कर लिया। गांव निवासी रामचंद्र व उसकी धर्मपत्नी महेंद्रों देवी ने सोमवार शाम को सुसाइड कर लिया। जिससे दोनों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। अपने एकलौते बेटे संजय उर्फ धोलू की शादी के तीन साल बाद दोनों अलग से रहने लगे। इसके बाद पिछले 17 सालों से दोनों एकत्रित रहने लगे। 

20 साल से पत्नी से बीमार 
ग्रामीणें ने बताया कि रामचंद्र की पत्नी महेंद्रों देवी पिछले 20 सालों से बीमार थी। उसके पेट की बीमारी थी। जिसको लेकर रामचंद्र सिरसा व बीकानेर में पत्नी का उपचार भी करवाता रहा। मगर वह ठीक नहीं हुई। इससे वह मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगा। इसके बाद वह शराब के नशे का आदी हो गया। 

ग्रामीणों से कहता रहा आज का ही हूं 
बताया जा रहा है सोमवार को भी रामचंद्र ने शराब पी हुई थी। इसके बाद वह लोगों को शराब के नशे में कहता रहा कि आज का ही हूं। आज मैं मरने वाला हूं। इसके बाद दोनों दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

परिजनों से था खुश 
रामचंद्र अपनी तीनों बेटियों की शादी करने के बाद बेटे की भी शादी कर दी। इसके बाद अपनी ढाई एकड़ जमीन बेटे संजय को काश्त के रूप में देने लगा। बेटा अपने पिता को हिस्से का अनाज भी देता रहता है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र अपने परिजनों से खुश था। 

WhatsApp Group Join Now

पुलिस पहुंची मौके पर 
पति पत्नी के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। चौपटा पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे संजय के बयान पर इतिफाकिया कार्रवाई की है। 

जानकारी के अनुसार गांव निवासी 63 वर्षीय रामचंद्र पुत्र कानाराम व उसकी 60 वर्षीय धर्मपत्नी महेंद्रों देवी अपने बेटे धोलू से अलग गांव में रहते हैं। दोनों ने सोमवार देर शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल लेकर आ रहे थे। महेंद्रों देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं रामचंद्र ने उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल सिरसा में दम तोड़ दिया।

कागदाना चौकी के इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि मृतक रामचंद्र शराब के नशे का आदी था। वह मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों के अनुसार उसकी पत्नी पिछले 20 सालों से बीमार चल रही थी। मृतक के बेटे व भाई के बयान पर इतिफाकियां कार्रवाई की है।