किसानों की टेंशन अब बिल्कुल खत्म, बुढ़ापे में होगी मौज, ये योजना कर देगी मालामाल
केंद्र सरकार समय पर किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों की आथर््िाक स्थिति में सुधार किया जा सके। इसी को लेकर किसानों की आमदनी भी बढ़ाई जा रही है इसी कड़ी में सरकार ने छोट धरतीपुत्रों के लिए को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत कर दी है।
आपको बता दें कि यदि 2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि के मालिक हैं और कृषि से जुड़े कार्य करते हैं तो इसके लिए केंद्र सरकार के इस स्कीम का फायदा उठाकर 60 साल की आयु से 3 हजार रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. इस स्कीम का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों यानि धरतीपुत्रों को पेंशन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है.
आपको बता दें कि इसके लिए पात्र छोटे और सीमांत धरती पुत्रों को 60 वर्ष की उम्र प्राप्त करने पर तीन हजार रुपये प्रति माह की न्यूनतम निश्चित पेंशन प्रदान की जाएगी। यह स्कीम में एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें प्रवेश आयु 18 से 40 साल है।
इसके लिए लाभ पाने वाले की 29 वर्ष की औसत प्रवेश आयु पर 100 रुपये प्रति माह का अंशदान करना जरूरी है। केंद्र सरकार भी पेंशन फंड में समान राशि का अंशदान करेगी. योजना का लाभ न्यूनतम 20 साल की अवधि के बाद ही उपलब्ध होगा।